Monday, June 10, 2019

Introduce of natural rubber, cultivation, रबड़ खेत


Introduce of natural rubber

रबड़ का परिचय 

Rubber trees

दोस्तों आज मै एक अनोखा फशल के बारे में बताने जा रहा हूं आप लोग अंत तक पढ़िए क्यूंकि इश्के द्वारा आप बहोत पैसा कमा सकते हैं,  वह लाभदायी फशल का नाम हैं रबड़ जी हा दोस्तों रबड़ खेती करके खुद तो स्वाबलम्बी तो बना सकता ही हैं साथ में दूसरो को भी कर्मसंस्तान दे सकते हैं ! रबड़  को पहली बार के लिए अमेज़न जोंगोल में पाए गिये थे! पहली बार के लिए रबड़ प्लांटेशन ब्राशील में सन 1873 में हुआ था, इसीलिए इसका सइंटिफ़िक नाम "Hevea brasiliensis" नाम रखा गया! 
रबड़ फशल को "Sir Henry Wickham" ने सबसे  पहले खोज कर निकाले थे अमेज़न बेसिन से इशलिये उन्हें रबड़ के जन्मदाता कहलाते हैं पुरे दुनिया में ओर रबड़ को ब्रासिल के पारा जिला में पाए गये थे इशलिये इसे पारा रबड़ भी कहा जाता हैं! पहले इसका प्रयोग पेन्सिल के निशान मिटाने के लिये किया जाता था। आज यह विश्व की महत्वपूर्ण व्यावसायिक फसलों में से है। इसका प्रयोग मोटर के ट्यूब, टायर, वाटर प्रूफ कपड़े, जूते तथा विभिन्न प्रकार के दैनिक उपयोग की वस्तुओं में होता है!  

 थाईलैंड, इण्डोनेशिया, मलेशिया, भारत, चीन, वियतनाम और श्रीलंका प्रमुख उत्पादक देश है।  भारत का विश्व उत्पादन में चौथा स्थान है लेकिन घरेलू खपत अधिक होने के कारण यह रबर का दोहरा करता है।  सबसे पहले हमारे भारत में केरल में नासर प्लांट हुवा की सन 1902 में ओर पुरे एशिया महादेश के अंदर पहली बार के लिए हुवा थी श्री लंका में सन 1876 में!  लेकिन अभी तक वियतनाम से बोहोत अच्छी गुणवत्ता के रबड़ का उत्पादन होता है!


Natural rubber(प्राकितिक रबड़)

Natural rubber (NC) - the most diverse industrial raw materials for plants. The main source of natural rubber is the Hevea brasiliensis rubber tree, originally from the Amazon Valley. This was the end of the 19th century with the efforts of the British government in tropical Asia and Africa. Rubber trees grow in various soil conditions for agriculture and receive about 200 precipitation per year. The economic performance of latex is controlled and controlled by knocking down the collected bark.

     Latex contains up to 40% natural rubber, the rest is water and other ingredients. Natural rubber is a high molecular weight polymer with viscoelastic properties. Structurally, this is cis 1-4 polyisoprene. The presence of double bonds in the isoprene unit gives the properties of unsaturated polymers. The crosslinking process between rubber molecules in the presence of vulcanization agents such as sulfur is known as vulcanization. Vulcanization offers high tensile strength and improves properties such as abrasion resistance. Thus, NR found various applications as industrial raw materials. Natural rubber is mainly used in cars. Nearly 65% ​​of natural rubber is consumed by the automotive industry. Natural rubber is the main ingredient of high performance tires. In addition, NR is used to make bicycle tires and hoses for pipes, conveyors, foam mattresses, shoe balloons, toys and daily use. It also has technical applications for shock absorbers, vibrations and road surfaces.

     दोस्तों आगे में बताऊंगा की कैसे रबड़ खेत करते हैं कैसे उत्पादन होते हैं और रबड़ का मार्किट के बारे भी बताऊंगा अगर आपलोग आग्रह हैं तो मै कंटिन्यू करूँगा और आपलोगो को  जितना हो सके चाहेता करने के लिए कोशिस करूँगा तब तक लिए बिदाई लेना चाहूंगा,  मेरे आर्टिकल को पड़ने के लिए धन्यवाद! बाई जय हिन्द !
Please go to my youtube videos here Click



                                               To be continued...

Previous Post
First
Related Posts

3 comments:

  1. Pls make a vedio on rubber smoke house, specially on readymade and its performance and availability..it would be helpful for small rubber farmers

    ReplyDelete